KC Tyagi Resign: बिहार (Bihar polotics) की राजनीति कब गरमा जाए यह कहा नहीं जा सकता। आज एक ऐसी खबर आई जिसने सबको चौंका दिया। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर नेता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद (KC Tyagi) से इस्तीफा दे दिया है। जैसे ही यह खबर लगी तमाम राजनीतिक पार्टियों में हलचल मच गई। पार्टी ने उनकी जगह राजीव रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन सवाल बनता है कि आखिर केसी त्यागी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीपा क्यों दिया। देका जाए तो केसी त्यागी एक समय पर नीतीश कुमार से बड़े नेता हुआ करते थे. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें नीतीश कुमार (Nitish kumar) के नीचे काम करना पड़ा।
#KCTyagi #KCtyagiResign #JDU #Biharpolitics #Nitishkumar #whoiskctyagi
~PR.85~ED.110~GR.125~HT.96~